
डॉक्टर को बंधक बनाकर दैनिक भास्कर के रिपोर्टर सहित 4 पत्रकारों ने मांगी 50 लाख की फिरौती
खंडवा. नवजात को बेचने के मामले में दैनिक भास्कर के रिपोर्टर समेत चार लोगों द्वारा ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। आरोपियों ने डॉक्टर को धमकाकर 50 लाख रुपए मांगे थे। सौदा 20 लाख में तय हुआ तो डॉक्टर ने 2.25 लाख नकद और 7.45 लाख का चेक दिया। बच्चा चोरी के मामले में पुलिस ने डॉक्टर पर केस दर्ज किया तो उसने ब्लैकमेलिंग का राज उगला। डॉक्टर के बयान पर पुलिस ने सोमवार को भास्कर के रिपोर्टर सदाकत पठान, दैनिक भास्कर के पूर्व कर्मचारी देवेंद्र जायसवाल, राज पिलले और यूट्यूब चैनल के अजीत लाड़ पर केस दर्ज किया। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कर्मचारी के मोबाइल से फोन कर बुलाया
डॉ. सौरभ सोनी द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने 22 जुलाई की शाम उनके यहां का करने वाले कमलेश के मोबाइल से फोन कर कचहरी रेस्ट हाउस के पीछे बुलाया। डॉ. सोनी के पहुंचते ही राज पिल्लै ने बाइक की चाबी निकाल ली। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें कार में बैठाया और मारपीट की। कार में डॉक्टर के कर्मचारी मोहसिन और कमलेश पहले से थे सभी को बंधक बनाकर भंडारिया रोड स्थित स्कूल के पीछे ले गए। बच्चे की खरीद-फरोख्त में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए मांगे। आरोपियों ने उन्हें चार घंटे तक बंधक बनाए रखा। आखिर में 20 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था।
चारों की गिरफ्तारी की जाएगी
एसपी, खंडवा विवेक सिंह ने कहा कि बच्चा चोरी के आरोपी डॉक्टर ने पत्रकारों की शिकायत की थी। जांच के बाद सदाकत पठान, अजीत लाड़, देवेंद्र जायसवाल और राज पिल्लै के खिलाफ केस दर्ज किया है। चारों की गिरफ्तारी की जाएगी।
Published on:
27 Jul 2021 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
